नाबालिग छात्रों को बंधक बना, डरा धमका कर रहे थे वसूली

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

परिजनों की शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी, चार गिरफ्तार, एक फरार

फैजाबाद। टाइनी टाट्स स्कूल व आईएमए डे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले 6 नाबालिग छात्रों को डरा धमकाकर वसूली करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि एक फरार है। इस मामले में पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर रिर्पोट दर्ज करने और दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग किया है।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 0701 आईपीसी की धारा 147, 323, 384, 342, 504, 506 के तहत अभिषेक पाण्डेय पुत्र अरूण पाण्डेय निवासी मकबरा स्टेडियम गली, अंकुर खन्ना पुत्र अज्ञात निवासी छावनी , पोलार्ट पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात, शिवम निवासी अज्ञात, राहुल निवासी अज्ञात, हनी उर्फ हिमालय पुत्र सोनू निवासी रामनगर, धु्रव निवासी रामनगर व एक अज्ञात को नामजद किया गया है। पीड़ित छात्र प्रियंम मखेजा पुत्र हरीश कुमार, करन मखेजा उर्फ कबीर पुत्र राजेश माखेजा, टाइनी टाट्स स्कूल सहादतगंज और कुषार मंछानी पुत्र नरेश कुमार, प्रतीक बलेशाह पुत्र दीपक बलेशाह, कुनाल सावलानी पुत्र हरीश सावलानी आईएमए बोर्डिंग स्कूल प्रभात नगर के छात्र है और सभी नाबालिग हैं सभी बच्चे स्कूल बस से आते जाते हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि सभी बच्चों को सबसे पहले बहला फुसलाकर धु्रव पुत्र सोनू निवासी रामनगर के माध्यम से कभी अभिषेक पाण्डेय के मकबरा स्थित घर पर और कभी अंकुर खन्ना के छावनी स्थित घर पर ले जाया जाता था। इन्हें बहला फुसलाकर अपराधियों ने अपने प्रभाव में लिया इसके बाद अभियुक्त गण सुबह शाम रामनगर परिक्रमा मार्ग पर स्थित स्कूल बस स्टाफ पर बच्चों को रोंककर उन्हें डरा धमका अपने घरों से पैंसा लाकर देने के लिए कहने लगे। पैंसा न देने पर अंकुर खन्ना व ओलार्ट आदि अभिषेक पाण्डेय के कहने पर बच्चों को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अभिषेक के घर ले गये और कमरे पर बंद करके उन्हें मारते पीटते थे। डरे सहमे बच्चे चोरी चुपके अपने घर से पैंसा लाकर उन्हें देने लगे। कुषार मंछानी ने अपने घर से दो पीस सोने का कंगन चुपके से लाकर अभिषेक पाण्डेय को दिया जब यह बात उनके पिता नरेश कुमार को मालूम हुआ और प्रियम माखेजा के पिता हरीश सावलानी को पैंसा देने की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने बच्चों से पूंछा डरे सहमे बच्चों ने आपबीती अपने परिवार को बताया। बच्चों ने यह बताया कि अभिषेक पाण्डेय के घर के कमरे में उन्हें बंद करके डण्डों से पीटा जाता था और धमकी दी जाती थी कि डाक्टर से तुम्हारी किडनी निकलवाकर बेंच देंगे। कमरा बाहर से बंद कर कुत्ते को अंदर छोड़ दिया जाता था और धमकी दी जाती थी कि अगर मुंह खोला तो तुम्हारे परिवार वालों को भी मारेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली में रिर्पोट दर्ज कर ली गयी है तथा आरोपी अभिषेक पाण्डेय, अंकुर खन्ना, ओलार्ड, राहुल, हनी उर्फ हिमालय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी शिवम फरार है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya