सेवा भारती के तत्वाधान में स्वच्छता व स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
फैजाबाद। सेवा भारती अयोध्या महानगर के तत्वाधान में दो अक्टूबर के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के सन्देश के साथ कुष्ठ रोगी आश्रम में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई फिर परिसर की सफाई की गई, तदुपरांत सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी डूडा विष्णु कुमार, व शहर प्रबन्ध अधिकारी गरिमा सरोज , कृषि वैज्ञानिक डॉ आभा सिंह रहे। डॉ प्रेमचन्द्र पांडेय , रमेश चन्द्र, ने सभी को स्वच्छता को सेवा की तरह अपनाने के लिए प्रेरित किया , व स्वास्थ्य प्रकल्प प्रमुख व आरोग्य भारती के डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा हम और हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा तो दवा पर होने वाला खर्च बचेगा, साथ ही अपनी ऊर्जा हमारे विकास में प्रयोग होगी जिसका संयुक्त प्रभाव राष्ट्र के विकास में हमारे सहयोग के रूप में निश्चित हो सकेगा। स्वास्थ्य जांच में चार मरीजो को पहली बार उनके ब्लड प्रेशर कम रहने की जानकारी हुई।इसके बाद अनीता द्विवेदी के संयोजन में नारी शक्ति क्षेत्र स्तर समिति की विजयलक्ष्मी, जूही, नीता, बबली, एकता, श्रद्धा,आदि ने परिसर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया, व अंत में सभी को फल वितरित किया गया।