सोहावल। शासन की महत्वाकांक्षी योजना कायाकल्प अवार्ड की सच्चाई जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बुधवार को सी एच सी सोहावल टीम ने विभाग की तरफ से चलायी जा रही तमाम योजनाओं का सच स्थलीय निरीक्षण कर जांचा परखा। हर योजना के लिए निर्धारित किए गए अंक सी एच सी को दिये। साफ सफाई, मेडिको लीगल, प्रसव टीकाकरण जैसी महत्वपूर्ण कड़ियों की निगरानी कर करीब से परखा। बुधवार को टीम में आयी डॉक्टर सीमा नाथ अल्वी डिविजनल कंसलटेंट क्वालिटी इंश्योरेंस लखनऊ के साथ डॉ वेद प्रकाश गोंडा अरविंद कुमार सिंह फैजाबाद शामिल रहे। जिन्होंने बताया यदि सी एच सी को 70 फीसदी अंक मिले तो दूसरी उच्च स्तरीय टीम सी एच सी का मुआयना करेगी। जिसकी रिपोर्ट पर सी एच सी को योजना के तहत अवार्ड दिया जाएगा।
4