The news is by your side.

एचसीजे एकेडमी का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

दसवीं कक्षा के टाॅपर आयुष विश्वकर्मा ने 90 प्रतिशत, बारहवीं कक्षा के टाॅपर विजय लक्ष्मी ने 91. 2 प्रतिशत

अयोध्या। जनपद के आई0सी0एस0ई0 तथा आई0एस0सी0 माध्यम का शिक्षण संस्थान एचं0सी0जे0 एकेडमी का दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगवार को घोषित हुआ। शत-प्रतिशत परीक्षाफल देखकर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विज्ञान तथा वाणिज्य विशय के दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के दसवीं कक्षा के टाॅपर आयुष विश्वकर्मा ने 90 प्रतिशत, अमन तिवारी 89 प्रतिशत, शिवराज 87 प्रतिशत । बारहवीं कक्षा के टाॅपर विजय लक्ष्मी ने 91. 2 प्रतिशत, दिव्यांशू 89 प्रतिशत, चारू 87.7 प्रतिशत अंक लाकर एच0सी0जे0 एकेडमी तथा जिले का मान बढ़ाया है। दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में विषयवार 90प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम -दसवीं कक्षा बारहवीं कक्षा अंग्रेजी अनुष्का जैन 97 प्रतिशत साक्षी सिंह 91 प्रतिशत, शैलजा 96 प्रतिशत, इशिका हबीब 94 रिया उपाध्याय 91 प्रतिशत, आयुषी गुप्ता 91 प्रतिशत हिन्दी आयुषी गुप्ता 90 प्रतिशत, गणित चारू मोगियां 91 प्रतिषत बायोलाजी रिया उपाध्याय 86 प्रतिषत विजय लक्ष्मी 90 प्रतिषत फिजिक्स दिव्यांशू गुप्ता 91 प्रतिशत कमेस्ट्री आयुष विश्वकर्मा 93 प्रतिशत कम्प्यूटर अनुभव यादव 93 प्रतिशत, आयुष विश्वकर्मा ,सैलजा, शिवराज , अनुष्का 91 प्रतिशत इतिहास अमन तिवारी 99 प्रतिशत बरहवीं कक्षा विज्ञान के वर्ग के टाॅपर विजय लक्ष्मी ने सफलता का श्रेय गुरूजन , विद्यालय प्रशासन तथा माता-पिता को दिया। एच0सी0जे0 एकेडमी के प्रबंधक सी0पी0जैन, श्रीमती मंजुला जैन , श्रीमती शिक्षा जैन ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें बधाईयाँ दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इंदू ओझा, उप प्रधानाचार्या शालिनी द्विवेदी तथा प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी। प्रधानाचार्या श्रीमती इंदू ओझा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविश्य की शुभकामनाओं के साथ छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि- माता-पिता के नियंत्रण तथा गुरूजनों के कुशल मार्गदर्शन में रहकर कठिन परिश्रम व निरंतर अभयास के द्वारा ही सफलता के सर्वोच्च शिख्र पर पहुँचा जा सकता है। समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा सभी विद्यार्थियों को सफलता हासिल करने पर शुभकामनायें दी गई। विद्यालय की प्रगति में कुशल प्रषासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.