राजगद्दी व भरत मिलाप को देखने उमड़े श्रद्धालु

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

निकाली गयी भव्य राम बारात

फैजाबाद। नगर में साहबगंज, चौक बजाजा, फतेहगंज, कोठापार्चा एवं शंकरगढ़ की रामलीलाओं में भरत मिलाप का भव्य मंचन हुआ। कोठापार्चा की रामलीला में भरत मिलाप सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। धार्मिक भजनों के मध्य राम भरत मिलन की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। ललित द्वारा गाये भजन ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रवक्ता डाॅ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, पार्षद राजेश गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बिगुलर, सेक्टर प्रमुख बजरंगी साहू, मेला प्रमुख रोहिताश्व चन्द्र राजू एवं सह प्रभारी मेला रविन्द्र यादव, पूर्व सभासद बीना कपूर आदि अतिथि के रुप में उपस्थित थे। रामलीला कमेटी द्वारा भरत मिलाप के साथ कलाकारों को पुरस्कार देने का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल ने रामलीला में अभिनय करने वाले सभी पात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कोठापार्चा की कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ महान सिकन्दर, दीपक चैरसिया, आशीश महेन्द्रा, शोभित कपूर, धनन्जय कौशल, किशन सोनी, कन्हैया लाल यादव, भानु प्रताप गुप्ता, चन्दन, राजेन्द्र सिंह वैभव, सूरज भान पाल, शैलेन्द्र शर्मा, छविराम सोनी, विजय कौशल अग्रहरि, ललित शर्मा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, रामजी सोनी, दीपांकर सोनी एवं अतुल चैरसिया आदि उपस्थित थे। श्री राम जानकी एवं रामलीला कमेटी चैक बजाजा द्वारा चौक घंटाघर पर भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसके पश्चात् गत वर्षों की भांति परम्परागत रूप से इस वर्ष भी श्रीराम बारात निकाली गयी जो चैक से चलकर बजाजा, फतेहगंज, रिकाबगंज, चैक, गुदड़ी बाजार, राठ हवेली होते हुये सम्पन्न हुई। श्रीराम बारात की अगुवाई अध्यक्ष विष्णु भज्जा, कन्हैया अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल, पार्षद दिलीप यादव एवं उत्तम बंसल आदि कर रहे थे। डोले पर सवार भगवान की दिव्य झांकी पूरे नगर में आकर्षण का केन्द्र रही। केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डाॅ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि श्रीराम बारात का केन्द्रीय दुर्गापूजा के केन्द्रीय कार्यालय शुभम हाट पर अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पुलिस प्रभारी जे0एन0 चतुर्वेदी, सहसंयोजक गगन जायसवाल, विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर, केशव बिगुलर, पार्षद राजेश गौड़, रोहिताश्व चन्द्र राजू, बजरंगी साहू, अवधेश तिवारी, रविन्द्र यादव, अंकुश गुप्ता एवं रोहित अग्रवाल द्वारा डोले पर पुष्प वर्षा करके, भगवान की आरती उतारकर एवं बारात में शामिल अतिथियों का माल्यार्पण करके भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बालाजी गु्रप द्वारा सुन्दर झांकी की प्रस्तुति की गयी एवं यश म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सेतुबंध स्थापना का दृश्य दर्शाया गया। फतेहगंज में भरत मिलाप का भव्य मंचन हुआ। कार्यक्रम में रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, गल्ला व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, सुरेश मित्तल, नीरज सिंघल एवं रूप नारायण साहू आदि उपस्थित थे। केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डाॅ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि फतेहगंज में दिनांक 22 अक्टूबर को आयोजित भव्य राजगद्दी में मथुरा वृन्दावन के कलाकारों द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति होगी। श्री रामलीला सेवा समिति शंकरगढ़ बाजार में भरत मिलाप का कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचित किया गया। अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, हरिश्चन्द्र वर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, राममूर्ति रावत, फूलचन्द रावत एवं गंगाराम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शंकरगढ़ में श्रीराम बारात निकाली गयी जो शंकरगढ़ से चलकर ककरहवा मंदिर देवकाली तक जाकर वापस शंकरगढ़ बाजार पहुंची। बारात में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, गगन जायसवाल, जे0एन0 चतुर्वेदी, अतुल सिंह, आलोक शंकर, रोहिताश्व चन्द्र राजू, केशव बिगुलर एवं रविन्द्र यादव आदि शामिल रहे। श्री बाल रामलीला समिति जप्ती वजीरगंज में स्थानीय बच्चों ओमकार मौर्य, शैलेश मौर्य, राजन, लकी एवं धु्रव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya