-परिवार नियोजन के लाभ के बारे में दी गई जानकारी
अयोध्य। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस मौके पर दंपति को परिवार नियोजन के साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस के बारे में जानकारी के साथ ही उन्हें साधन उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में लगभग 1250 महिलाओ को सेवा प्रदान की गई। सामुदायिक स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतर रखने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है। इस खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल ने बताया कि प्रत्येक माह की 21 तारीख़ को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक इस आयोजन का उद्देश्य हाई रिस्क प्रेगनेंसी, एक वर्ष के दौरान शादी करने वाले दंपति और तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपति को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देना और उनकी इच्छा के मुताबिक जरूरी साधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार सही परामर्श दिया जाता है । पुरुष और महिला नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, माला एन, कंडोम, छाया और ईसीपी की गोलियां बॉस्केट ऑफ च्वाइस का हिस्सा हैं ।
डीसीपीएम अमित कुमार बताया कि महिला नसबंदी प्रसव के सात दिन के भीतर, माहवारी शुरू होने के सात दिन के भीतर और गर्भपात होने के तुरंत बाद या सात दिन के अंदर करवाई जा सकती है । वह महिलाएं इस साधन को अपना सकती हैं जिनकी उम्र 22 वर्ष से अधिक और 49 वर्ष से कम हो । प्रसव के बाद पीपीआईयूसीडी 48 घंटे के अंदर या प्रसव के छह सप्ताह बाद लगवायी जा सकती है । गर्भपात होने के बाद तुरंत या 12 दिन के अंदर इसे अपना सकते हैं।
जिला परिवार नियोजन लाजिस्टिक मैनेजर रामेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम में 2460 कंडोम वितरित किये गये , आईयूसीडी-86 , महिला नसबंदी- 8 , पीपीआईयूसीडी- 28 , छाया – 256 , माला-एन 224 , अंतरा इंजेक्शन- 124 ईसीपी 98 की सेवा दी गई। कार्यक्रम में लगभग 1250 महिलाओ को सेवा प्रदान की गई।