सपा प्रतिनिधि मण्डल ने घटना स्थल पर पहुॅंचकर ली पूरी जानकारी
फैजाबाद। कानून के रक्षक भक्षक बन गये हैं। कानून के रखवालों का घिनौना चेहरा इस कदर सामने आया कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के खाले का पुरवा गाॅंव की घटना से सभी का दिल दहला दिया। गत 28 जून खाले का पुरवा गाॅंव जो कि नगर निगम का वार्ड नं0-6 रामचन्द्र परमहंस में सत्ता पक्ष के दबंग लोगों के इशारे पर पुलिस प्रशासन के लोगों ने गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलवाकर घर गिरवा दिये व कुछ घरों को आग के हवाले करके गृहस्थी को तहस-नहस कर दिया। सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन की अगुवाई में एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल घटना स्थल पर पहुॅंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और घटना से पीड़ित लोगों से बातचीत की। प्रतिनिधि मण्डल में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, प्रधान लड्ड् लाल यादव, पूर्व नगर महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पार्षद रामभवन यादव, लक्ष्मण कनौजिया व चैधरी बलराम यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, रामकेवल यादव, छोटेलाल यादव, सनी यादव, छात्रनेता दीपक यादव मौजूद थे। पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि सत्ता दल के इशारे पर पुलिस के लोगों ने गाॅंव में ताण्डव किया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि भय और असुरक्षा के बीच ग्रामवासी जीने को मजबूर हैं, हर समय हर पल चारों ओर डर व भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने राजस्व नियमों की अनदेखी की है। उन्होंने मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों व भू-माफियाओं पर अविलम्ब कार्यवाही की जाय और पुलिस हिरासत में लिये गये बेकसूर ग्रामीणों को अविलम्ब छोड़ा जाय और उन्हें जमीन से बेदखल न किया जाय। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निन्दा की जाय कम है। प्रदेश की योगी सरकार में गरीब और आम आदमी परेशान है। उन्होंने कहा कि इसके लिये समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगी और सरकार को घेरनी व कटघरे में खड़े करने का काम करेगी। पुलिस के लेागों ने पूरी तरह से गुण्डागर्दी की है। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि खाले का पुरवा में पुलिस की हिटलरशाही ने गरीबों के मकान उजाड़ दिये और उन्हें बेघर कर दिया। प्रशासन के लोगों ने गाॅंव में तोड़-फोड़ व आगजनी की है। उन्होंने मांग की कि इस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी एक रिपोर्ट तैयार कर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को भेजी जा रही है। प्रतिनिधि मण्डल की अगुवाई कर रहे श्री पाण्डेय सी0एम0एस0 से मिलकर दोनों के बेहतर इलाज के लिये कहा। श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया कि अस्पताल में 70 वर्षीय फूलमती व 18 वर्षीय सुमन का इलाज ठीक से नहीं हो रहा है।