फैजाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय ने ऐलान किया है कि खाले पुरवा प्रकरण को लेकर तहसील सदर के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में चल रहा धरना निर्णायक मोड़ तक जारी रहेगा। उन्होंने धरना स्थल पर पांचवे दिन हुई सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भू माफिया व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से खाले का पुरवा के बांशिंदो को मारा पीटा और झुग्गी झोपड़ियों में आग लगाया। यहां के लोग दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं। उन्होंने कहा कि 28 जून को खाले का पुरवा में गरीब परिवारों का घर जलाया गया। उनके बीबी बच्चों पर कहर ढ़ाया गया और परिवारीजनों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया। पीड़ितांे को लेकर भारतीय किसान यूनियन पहले दिन से ही धरना दे रही है अभी तक बेघर हुए महिलाओं और बच्चों के खाने पीने की भी व्यवस्था नहीं हो पायी है। संगठन अपने स्तर पर पीड़ितों को भोजन करा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर गरीबों को न्याय नहीं मिला तो भारतीय किसान यूनियन 9 जुर्लइा को उग्र आन्दोलन छेड़ देगी। विचार व्यक्त करने वालों में मण्डल प्रमुख महासचिव श्रीराम वर्मा, मीडिया प्रभारी फरीद अहमद, प्रकवक्ता अनिल पाण्डेय फौजी, महासचिव अनूप पाण्डेय, नकुल अनिल, रेखा निषाद, शिवशंकर मिश्रा, महावीर प्रसाद, सोनू निषाद, लक्ष्मी यादव, मीना देवी, गीता देवी आदि शामिल रहे।
खाले पुरवा को लेकर निर्णायक मोड़ तक जारी रहेगा भाकियू का धरना
5
previous post