The news is by your side.

जीआरपी ने दो टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार

फैजाबाद। जीआरपी ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया से दो संदिग्धों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से मोबाइल सैमसंग कीपैड व 22 हजार रूपये नकद बरामद किया। जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस फैजाबाद रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रहे थे इसी समय दो व्यक्ति पुलिस को देखकर तेज कदमों से जाने लगे। संदेह होने पर जब उन्हें रूकने को कहा गया तो वह भाग खड़े हुए। पुलिस बल ने दौड़ाकर नई विल्डिंग के पीछे रेलवे कालोनी मार्ग के पास दोनो को धर दबोचा। पूंछताछ के दौरान उन्होने स्वीकार किया कि वह टप्पेबाज चोर हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये टप्पेबाजों की शिनाख्त में उन्होंने अपना नाम मो. कुरैशी पुत्र तैयब अली निवासी पूरे हुसैन खां थाना रूदौली तथा मो. आलम पुत्र जहरूल हक निवासी मीसा थाना रूदौली बताया है। मो. कुरैशी के पास से 10 हजार रूपये नकद, एक चोरी का मोबाइल तथा मो. आलम के पास से 12 हजार नकद व एक मोबाइल बरामद किया गया है। आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दोनों का चालान कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय, आरक्षीगण बृजेश कुमार सिंह, नीलेश कुमार, संदीप कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, मितुल कुमार शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.