The news is by your side.

समारोह पूर्वक मनाई गौतम बुद्ध की जयंती

गौतम बुद्ध सामाजिक सेवा संस्थान को समाजसेवी ने प्रदान किया आर्थिक सहयोग

अयोध्या। महामानव तथागत गौतम बुद्ध की 2583 जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जयन्ती पूराकलन्दर के ग्राम सुजानपुर अंजना में गौतम बुद्ध सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में मनाई गई। संस्था के संरक्षक काशीराम रावत एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजन पाण्डेय ने संस्था को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। संस्था के अध्यक्ष एस0 के0 रावत बब्लू ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला और भगवान बुद्ध के बताए हुए रास्तों पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध ने पूरी दुनिया को मानवता व अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने हमेशा भाईचारा कायम रहे इसके लिये उन्होंने देश और दुनिया के कई स्थानों पर जाकर भाईचारे की अलख जगायी, वे सच्चे शब्दों में मानवता के मसीहा थे। संस्था के अध्यक्ष श्री रावत ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा अभियान चलाकर दी जाती है जिसमें दूर दूर के गरीब बच्चे पढ़ने आते हैं। संस्था के प्रबंधक राम अछैवर आजाद, उपाध्यक्ष राजन रावत, कोषाध्यक्ष डॉ केपी चैधरी, सचिव शिव कुमार गौंड, मीडिया प्रभारी विरेन्द्र चैधरी, संगठन मंत्री विजय कुमार व सदस्यों में दीपक सिंह रावत, अजय रावत अज्जू, धीरेंद्र कुमार, अजय चैधरी, सतेंद्र कुमार, अमित कुमार, विश्वनाथ, लक्ष्मीकांत, राम धीरज, सुनील रावत, संरक्षक डॉ देवमणि कनौजिया, ओपी पासवान, छोटेलाल यादव, संजय प्रताप चैधरी, रमाशंकर वर्मा, अंकित पाण्डेय, मनजीत निषाद आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  समर होमवर्क लोड को न बनने दें अवरोध : डॉ आलोक मनदर्शन

Comments are closed.