महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या। कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर महात्मा गांधी के 71 में पूर्ण तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह व संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने किया। गोष्टी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा महात्मा गांधी के विचार सामाजिक सद्भाव एवं एकता को कायम करने के लिए आज भी प्रासंगिक है उनके विचारों का अनुसरण कर कांग्रेस कार्यकर्ता आपसी भाईचारा काम कर सकते है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने कहा सत्य एवं अहिंसा की ताकत को जन-जन में एहसास दिलाने तथा उसे अंगीकार कर सामाजिक ढांचे को बदला जा सकता है ऐसा एहसास उन्होंने हर भारतीयों को दिलाने में सफलता अर्जित की, जब तक भारत देश रहेगा तब तक महात्मा गांधी के बताए रास्ते लोगों के लिए आदरणीय रहेंगे। एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा व जिला महासचिव फ्लावर नदवी ने महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज एवं देश के विकास की बात कही उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में किसान मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश के नेता एसपी चौबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ,सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सैनिक ,सुनील कृष्ण गौतम, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, सेवादल के संजय वर्मा ,मोहम्मद दानिश जिया, नीलम कोरी ,भीम शुक्ला राजेश कुमार, सुनील कुमार वर्मा ,रवि वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।