फैजाबाद। जय बालाजी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी रविवार से चिकित्सा शिविर की शुरुआत की गयी। पहले दिन दो स्थानो पर आयोजित किये गये शिविर मे करीब डाई हजार मरीजो का उपचार कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी। सोमवार रायपुर व कुम्हिया मे शिविर का आयोजन कर मरीजो का उपचार व निःशुल्क दवा वितरित की जायेगी। यह जानकारी संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ छात्रनेता व समाजसेवी शिवेंद्र सिंह तथा गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप दी।
पदाधिकारीद्वय ने बताया कि दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का उदघाटन मड़ना बारात घर पर रविवार को प्रातः 9 बजे डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व चीफ प्रॉक्टर प्रो. अजय प्रताप सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में पहले दिन मेडिकल कॉलेज लखनऊ के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, दन्त रोग विशेषज्ञ चिकित्सक तथा सामान्य रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा करीब डेढ़ हजार मरीजों का पंजीकरण किया गया तथा उनका परीक्षण व उपचार कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। इस शिविर में दोपहर 2 बजे तक मरीजो का पंजीकरण, उपचार व निःशुल्क दवा वितरण चलता रहा। दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से पूरा बाजार पंचायत घर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब एक हजार मरीजो का पंजीकरण तथा परीक्षण करके उनका उपचार किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। बताया गया कि इस दो दिवसीय चिकित्सा शिविर के अंतिम दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रायपुर मेला मैदान में दूसरी पाली में 2 बजे माया बाजार के कुम्हिया में किया जाएगा तथा मरीजों का पंजीकरण परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की जाएगी। शिविर के पहले दिन गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, साकेत छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक सिंह पूरा बाजार ग्राम प्रधान श्री डिगईराम, मड़ना ग्राम प्रधान शीला यादव, छात्र नेता सुजीत विक्रम सिंह, करन मौर्य, नागेश प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, सोनू सिंह, अतुल सिंह, डिंपल सिंह,.वैभव राहुल सिंह, कुंज सोनी, विवेकानंद गुप्ता, प्रभाकर सिंह, जनमेजय सिंह बाबा, आर्यन सिंह, अंकुर सिंह व अनुराग सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
छात्र-छात्राओं ने दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के …