-संघ के सेवा विभाग व सेवा भारती द्वारा सावन सेवा अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा सेवा
अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग एवं सेवा भारती अयोध्या महानगर द्वारा सावन सेवा माह अभियान अंतर्गत नाका हनुमानगढ़ी के सामने जनोरा रोड पर निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें दांत से संबंधित रोगियों को डॉक्टर गौरव उपाध्याय, डॉ शिवा उपाध्याय, डॉ दीपक शुक्ल, द्वारा निशुल्क परामर्श, जांच और दवाएं उपलब्ध कराई गई।
शिविर का शुभारंभ महानगर प्रचारक सुदीप, सेवा प्रमुख रंजीत, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ,सेवा भारती मंत्री डॉ प्रेमचन्द्र व पार्षद सूर्या तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। महानगर में चिकित्सासेवा समन्वय कर रहे वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा सेवा विभाग एवं सेवा भारती द्वारा महानगर के सभी नगरों में भिन्न पद्धतियों व विधाओं के चिकित्सक सहयोगियों के माध्यम से आमजन मानस को निशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवा उपलब्ध कराये जाने की योजना के तहत यह प्रथम सेवा का शुभारंभ है।
सेवा भारती मंत्री डॉ प्रेमचंद ने सेवा बस्तियों में भी सेवाकार्य शुरू करनेकी जानकारी दी। सेवा प्रमुख रंजीत ने बताया यह सेवा 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर महानगर प्रचारक सुदीप ने चिकित्सा सेवा की योजना व कार्य को ईश्वरीय कार्य बताया। इस अवसर पर नगर सेवा प्रमुख अमर बहादुर, देवेंद्र, पुष्पा, पूजा, सौरभ त्रिपाठी, अक्षत, राजीव सहित अनेक सेवाभावीजन व मरीज उपस्थित रहे।