अयोध्या। देश की आजादी के 77 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत “आजादी का अमृत महोत्सव“ बड़े धूमधाम से मना रहा है । इसी क्रम में अयोध्या प्रधान डाकघर से हनुमान गढ़ी रिकाबगंज चौराहे तक मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव के नेतृत्व में आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई । रैली के दौरान भारत माता की जय, वन्देमातरम का उद्द्घोष के साथ साथ इंडिया पोस्ट सबका दोस्त व डाक विभाग ने ठाना है हर घर तिरंगा फहराना है से गूंजता रहा ।
डाक विभाग सहित पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराकर उत्सव मना रहा है । इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि है इस रैली के माध्यम से जनमानस को एकता अखण्ड एवं देश प्रेम की भावना से लबरेज करना है और उन्हें आज 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना है । साथ ही श्री यादव ने सभी जनमानस से अपील किया कि आप सभी हर घर तिरंगा अभियान में 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक देश का तिरंगा फहराने के महापर्व में शामिल होकर अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान करें ।
डाकघर में तिरंगा खरीदने की भारी भीड़ चल रही है । रैली के दौरान भारत माता की जय, वन्देमातरम का उद्द्घोष के साथ साथ इंडिया पोस्ट सबका दोस्त व डाक विभाग ने ठाना है हर घर तिरंगा फहराना है से गूंजता रहा । इस दौरान प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, सहायक पोस्टमास्टर दीपक तिवारी , पंकज सिंह, जय शंकर प्रसाद वर्मा, अवधेश सिंह, धीरेंद्र दुबे, पोस्टमैन फूल प्रसाद, पूजा, शालू सिंह, रजनी, वन्दना, पूनम यादव, नीरज वैश्य आदि मौजूद रहे ।