अलग-अलग हादसों-घटनाओं में महिला समेत चार की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या और पूरा कलंदर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, इनमें से केवल एक की ही हो पाई शिनाख्त

अयोध्या। जनपद में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग हादसों-घटनाओं में महिला समेत चार की मौत हो गई। अभी इनमे से महिला समेत दो की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। राम नगरी और पूराकलंदर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक-एक युवक का शर्मिला है। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त हो गई है लेकिन राम नगरी में मिले युवक के शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बताया गया कि शुक्रवार की देर रात लगभग 9:00 बजे राजकीय रेलवे पुलिस के अयोध्या चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पश्चिम छोर स्थित बाग विजेश्वर के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। अनुमान है कि उधर से गुजर रही दुर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसकी मौत हुई।मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि ट्रैक पर पड़े युवक का सिर धड़ से अलग है। उसके शरीर पर पीले रंग का शर्ट, मटमैली जींस तथा नीले रंग का अंडरवियर था। मृतक युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष आंकी गई है। जामा तलाशी में मृतक के पास से कोई ऐसा कागजात नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। साथ ही स्थानीय लोग भी मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाये, जिसके चलते जीआरपी पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया है।

वही प्रयागराज रेल प्रखंड पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया गोवा में रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह लगभग 7:45 बजे एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। मौके पर पहुंची पूराकलंदर पुलिस ने जामा तलाशी ली तो उसकी जेब से आधार कार्ड मिला,जिसके सहारे मृतक की शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र के नैपुरा मजरे दरोगा का पुरवा निवासी 32 वर्षीय रवि निषाद पुत्र जयकिशन के रूप में हुई। वह राजमिस्त्री का कार्य करता था और मजदूरी के सिलसिले में 15 जुलाई कि सुबह अपने घर से मसौधा के लिए निकला था लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटा। मृतक नशे का आदी बताया गया है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

इसे भी पढ़े  रघुभूमि से तपोभूमि की यात्रा श्रीराम के जयघोष के साथ रवाना

फोन आने के बाद घर से निकला था नहर में मिला शव

-पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव के पास शारदा सहायक नहर में एक युवक का शुक्रवार की देर रात शव मिला है। मृतक की शिनाख्त बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोपी निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार कोरी पुत्र ननकू राम के रूप में हुई है। परिवार वालों का कहना है कि गुरुवार को किसी का फोन आया था और सूरज बात करते-करते अपने घर से निकला लेकिन फिर वापस लौट कर नहीं आया। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। शनिवार की देर रात युवक का शव शारदा सहायक नहर में मिला। आशंका है कि साजिश के तहत उसको फोन कर घर से बुलाया गया और हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया। पूरा कलंदर पुलिस का कहना है कि आपकी वजह की जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।

उधर इसी थाना क्षेत्र में शनिवार को दूसरी पर लगभग 4.30 बजे चांदपुर हरबंस के पास सड़क किनारे एक अधेड़ महिला का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन प्रयास सफल न हो सका , जिसके चलते पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है। मृतका की उम्र लगभग 50 वर्ष आकी गई है और उसके शरीर पर पीले रंग का ब्लाउज तथा मखमली लाल पट्टी छाप साड़ी मिली है।

इसे भी पढ़े  बुलडोजर कार्रवाई से पीड़ित लोगों से मिले सांसद अवधेश प्रसाद

पूरा कलंदर पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला पैदल ही जा रही थी और अचानक सड़क किनारे गिर पड़ी तथा आनन-फानन में उसकी मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह पता चलेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya