फैजाबाद। चार दिवसीय 31वाँ संत जन्मोत्सव जश्न मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ। रामनगर कालोनी के संत सतरामदास दरबार में संत जन्मोत्सव का शुभारम्भ हवन, पूजन, सत्संग, भजन व अखण्ड पाठ साहब का प्रारम्भ, झण्डारोहण और संतों की आरती से हुआ। इस मौके पर दरबार के सांई नितिन राम ने दरबार में मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को जन्मोत्सव के शुभारम्भ की बधाई देते हुए कहा कि संतों ने ही इस देश व दुनिया का मार्गदर्शन दिखाया है। उन्होंने कहा कि सिन्धी संस्कृति व भाषा और साहित्य को जिन्दा रखना आज एक बहुत बड़ी चुनौती है। इसके लिये समाज के नौजवानों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी जिससे सिन्धी भाषा, संस्कृति और साहित्य बरकरार रहे। संत जन्मोत्सव के शुभारम्भ पर मध्य प्रदेश के शहर डबरा से पधारे सांई श्रीचन्द महाराज का एसएसडी मण्डल ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सांई श्रीचन्द महाराज ने संतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दर्शन किया। सिन्धी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि जन्मोत्सव के प्रथम दिन संतों की आरती जिसमें संत सतराम दास, अमर शहीद संत कवरराम, सांई रूढ़ाराम, संत बाबा जगतराम व सांई वासदेव राम साहिब की आरती की गयी। इस मौके पर मध्य प्रदेश भोपाल के भगत नीचल दास, लखनऊ के विजय कुमार व रामनगर कालोनी के कपिल कुमार, नवलराम आदि ने सिन्धी सूफी कलामों व भजनों को प्रस्तुत किया। प्रवक्ता ने बताया कि चार दिवसीय संत जन्मोत्सव में मध्य प्रदेश के विशाल सागर म्यूजिकल ग्रुप, गुजरात के परमानन्द प्यासी, महाराष्ट्र के मुकेश कुमार, थावरदास, अनिल कुमार आदि कलाकारों का आगमन होगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर सुरेश पंजवानी, बूलचन्द चुंगलानी, परसराम तोलानी, ईश्वर दास लखमानी, अशोक चन्दानी, नकुलराम, रोशन शेवानी, किरन पंजवानी, ओम प्रकाश केवलरामानी, दीपक शेवानी, दिलीप बजाज, सुनील मंध्यान, दिलीप पहुजानी, जयराम दास केवलरामानी, बलराम खत्री, मुकेश रामानी, उमेश संगतानी, राजकुमार रामानी, रवि वाधवानी, सौरभ लखमानी, योगेश बजाज, राम शेवानी, एकान्त मेधानी आदि मौजूद थे।
चार दिवसीय संत जन्मोत्सव का हुआ शुभारम्भ
5
previous post