फैजाबाद। बाबा आॅटो सेल्स रानोपाली क्रासिंग के शोरूम व वर्कशाम में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया गया। प्रतिष्ठान के मालिक रंजीत सिंह को इसकी जानकारी उस समय हुई जब वह प्रातः शोरूम पहुंचे और शटर खोला। इस सम्बन्ध में पीड़ित रंजीत सिंह ने कोतवाली अयोध्या में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया है। पीड़ित का कहना है कि वर्कशाप के पीछे की दीवाल में नकब लगाकर चोर अन्दर घुसे और कैस काउंटर को तोड़कर चोरी का प्रयास किया। साथ ही शोरूम में खड़ी गाडियों को पीछे से तोड़ डाला गया है वर्कशाप के दरवाजों को भी तोड़ा गया है। फिलहाल चोर अपनी योजना मंे सफल नहीं हो पाये।
बाबा ऑटो सेल्स में नकब लगा चोरी का प्रयास
26
previous post