The news is by your side.

गले-शिकवे भूलकर दो जोड़े फिर साथ रहने को हुए राजी

-परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर और स्टाफ की पहल लाई रंग


अयोध्या। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर और स्टाफ की ओर से समझने बुझाने के बाद दो जोड़े आपसी गले-शिकवे भूल फिर से साथ जिंदगी गुजारने को राजी हो गए। बुधवार को परिवार परामर्श केन्द्र के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरी निवासी विवाहिता इन्दू वर्मा ने अपने पति अनिल कुमार वर्मा तथा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कुढा केशवपुर निवासी सुनीता पुत्री कैलाश नाथ पाण्डेय ने अपने पति विजेन्द्र पाठक निवासी ऐमी आलापुर बन्धन का पुरवा थाना महरागंज के खिलाफ पुलिस में प्रताड़ना और दुर्व्यवहार की शिकायत दी थी।

Advertisements

पारिवारिक विवाद से जुड़ा होने के चलते एसएसपी की ओर से मारपीट-प्रताड़ना का यह मामला परिवार परामर्श केंद्र के हवाले हुआ था। उन्होंने बताया कि कई राउंड काउंसलिंग और समझने-बुझाने के बाद दोनों जोड़ो के बीच सुलह-समझौता हो गया। दोनों पक्षों से एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखेंगे तथा प्रेमपूर्वक एक साथ जीवन यापन करने का लिखित समझौता हासिल करने के बाद उनको विदा किया गया है।

Advertisements
इसे भी पढ़े  डीएम-एसएसपी ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

Comments are closed.