अयोध्या। मिशन शक्ति अभियान-4 के तहत शारदीय नवरात्र के चौथे दिन दुर्गा पूजा पंडालों, दुर्गा मंदिरों तथा स्कूल-कालेजों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। नारी सुरक्षा दल व महिला बीट पुलिस दल की विभिन्न टीमों की ओर से महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन के लिए शहर से गाँव तक सिद्धपीठों,दुर्गा मंदिरों तथा दुर्गा पूजा पंडालों पर पहुंच दर्शन-पूजन करने आई महिला श्रद्धालुओं को अभियान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, अभ्युदय योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना आदि की की विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही महिला सुरक्षा के संबंध में शासन की ओर से जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090, यूपी-112, 181,1076 आदि के बारे में बताया और इन नंबरों से संबंधित पत्रक का वितरण किया। वहीं साइबर अपराध से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक डिटेल तथा ओटीपी शेयर न करने और साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की हिदायत दी गई। उधर महिलाओं को जागरूक करने के साथ पुलिस टीमों ने गली-मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों-शोहदों से पूछताछ की और बेवजह इधर-उधर न घूमनें की हिदायत दी।