The news is by your side.

सुल्तानपुर जनपद में मिला पहला कोरोना पाॅजीटिव केस

प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की हुई पैनी नजर

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि दिनाॅक 12.03.2020 को सुभाष चन्द्र शर्मा (57 वर्ष) पुत्र राम कुबेर शर्मा होली स्पेशल ट्रेन से अपनी पत्नी श्रीमती शिव कुमारी (54 वर्ष) के साथ अपने पुत्र के यहाॅ ओल्ड सहादरा, सीमापुरी नई दिल्ली गया था। दोनों दिल्ली से सुलतानपुर निजी वाहन द्वारा अपने ग्राम ढेमा थानामोतिगरपुर तहसील जयसिंहपुर आये। दिनाॅक 17.04.2020 को ग्राम ढेमा के ग्रामीणों द्वारा जिला कन्ट्रोल रूम को दी गई सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सीय टीम द्वारा इनसे सम्पर्क किया गया और 17.04.2020 को ही फरीदीपुर फैसिलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर में क्वोरेन्टाइन किया गया। दिनाॅक 18.04.2020 को इनका सैम्पुल लिया गया तथा दिनाॅक 20.04.2020 को जाॅच रिपोर्ट आई, जिसमें सुभाष चन्द्र शर्मा (57 वर्ष)पुत्र श्री राम कुबेर शर्मा को एस0जी0पी0जी0आई लखनऊ की लैब रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 पाॅजीटिव पाया गया, परन्तु इनमें कोविड-19 के कोई भी लक्षण नहीं है और यह डायबिटीज के मरीज भी हैं।
उक्त पाये गये कोविड-19 पाॅजीटिव केस को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुड़वार में निर्मित एल-1 हास्पिटल, विकास खण्ड कुड़वार में शिफ्ट कर समुचित इलाज किया जा रहा है। इनकी पत्नी की जाॅच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है तथा इनको फरीदीपुर स्थित क्वारेन्टाइन सेन्टर में अलग कमरे में क्वारेन्टाइन कर दिया गया है। फरीदीपुर कोरेन्टाइन सेन्टर को कन्टेनमेन्टजोन घोषित कर प्रोटोकाल के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उक्त व्यक्ति के ग्राम ढेमा की सीमा को पुलिस/प्रशासन की टीम द्वारा सील कर मेडिकल टीम के सहयोग से सैनेटाइजेशन कराकर वहाॅ के लोगों की स्क्रीनिंग की कार्यवाही कराई जार ही है। मेडिकल सर्विलांस टीम ग्राम में लगातार भ्रमणशील है। यह पहला पाॅजीटिव केस जनपद सुलतानपुर का है। इनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को क्वारेन्टाइन करने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी सहादरा, दिल्ली को इनके पुत्र के ओल्ड सहादरा स्थित घर के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु जिलाधिकारी सुलतानपुर द्वारा सूचित किया गया है। अपर स्वास्थ्य निदेशक, अयोध्या मण्डल, अयोध्या के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम जनपद में पहुॅचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त स्थिति के मद्देनजर सम्पूर्ण तैयारियाॅ पूरी सावधानी एवं प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद वासियों से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के बचाव के जो भी उपाय बताये गये हैं उन्हें अपनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करें, ताकि हम सब जनपदवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें। सतर्क रहें, अपने घर में रहें, सुरक्षित रहें।

Advertisements

Advertisements

Comments are closed.