आम लोगों को नहीं मिली खास राहत
अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर घोषित आपदा और लाक डाउन पार्ट टू के बीच सोमवार को जनपद में लगभग उक माह बाद आंशिक रूप से सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू होने के चलते थोड़ी बहुत चहल-पहल दिखी। लगभग एक माह से चल रहे लाक डाउन के चलते सड़कों पर पसरा सन्नाटा सरकारी कर्मियों के आवागमन और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट के चलते टूटता नजर आया। जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी और प्रदेश सरकार की ओर से स्थानीय स्तर पर छूट दिए जाने के चलते आंशिक रूप से ही आर्थिक गतिविधियां शुरू हुई है। तमाम उद्योग धंधों को फिर से सक्रिय किए जाने की कवायद चल पड़ी है। चौक चौराहों से लेकर नाको तक टोका टोकी कुछ कम हुई है। पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर दिखा।
सोमवार को सड़क से लेकर कार्यालय में थोड़ी चहल-पहल
लाॅक डाउन के दूसरे चरण में गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के आधार पर प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को अपने अपने जिले की मौजूदा हालात के मद्देनजर लाक डाउन में छूट दिए जाने का अधिकार दिया है। इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित किराना, मेडिकल आदि की दुकानों को खोलने, हाईवे पर टोल वसूली और वाहनों के मरम्मत व पंचर की दुकान खोलने, सरकारी कार्यालयों में समूह ग और घ के कर्मियों की रोटेशन में 33 फीसदी रोटेशन ड्यूटी के आधार पर काम का शुरू किए जाने, फ्लोर मिल, राइस मिल समेंत तमाम गतिविधियों को शुरू करने की छूट दी गई है। कई गतिविधियों को छूट दिए जाने के बाद सोमवार को सड़क से लेकर कार्यालय में तक थोड़ी चहल-पहल दिखी। जिला प्रशासन की ओर से निर्णय लिए जाने के बाद लाक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने में जुटे पुलिस प्रशासन की सक्रियता भी थोड़ी नरम दिखी।सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट की ओर से सरकारी कार्यालयों को खोलने का निर्णय किया गया है। जिसके चलते कर्मचारियों को आने-जाने की छूट दी गई है। साथ ही चिन्हित दुकानों तथा जनसेवा केंद्रों को खोला गया है और कुछ उद्योगों को राहत दी गई है। पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का अनुपालन कराने की कवायद में जुटा हुआ है।
एलआईसी ने 33 प्रतिशत स्टाफ को कार्यालय आने की दी अनुमति
वहीं कोरोना वायरस के रोकथाम व अपने अधिकारियों, कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने बेनीगंज स्थित मण्डल कार्यालय में थर्मल स्कैनिंग शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही सभी एंट्री पॉइंट्स पर वाश बेसिन इंस्टॉल करवाये हैं तथा साथ ही साथ सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था भी करी हैं। इसके अतिरिक्त सिर्फ अति आवश्यक कार्य के लिए 33 प्रतिशत स्टाफ की ही उपस्थिति सुनिश्चित की गयी हैं तथा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाकर ही कार्यालय में आये।