The news is by your side.

महिला सांख्यिकी अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

-सिविल लाइन क्षेत्र के सरस्वती बिहार कॉलोनी के एक कमरे में मिला शव

अयोध्या। जनपद मऊ में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात महिला अधिकारी की शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद नगर कोतवाली के एसएचओ सुरेश पांडेय, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस अमला पहुंच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisements

जानकारी के अनुसार मऊ जनपद में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर विनीता यादव तैनात थीं। वह नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले स्थित सरस्वती बिहार कॉलोनी के एक कमरे में रहती थी। लगभग 10 वर्ष पूर्व पति से तलाक होने के बावजूद वह फैजाबाद में रह रही थी। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस को उनके मौत की सूचना मिली। नगर कोतवाल सुरेश पांडेय के मुताबिक घर में मिले साक्ष्य के आधार पर पड़ताल की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होने और पैर बंधे होने की चर्चाएं जोरों पर है। ऐसे में हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

 

Advertisements
इसे भी पढ़े  रामद्रोही और रामभक्तों के बीच बंट गया है चुनाव : योगी आदित्यनाथ

Comments are closed.