-कहा-2019 में दिया गया 8.50 लाख का मुआवजा, अब अधिकारी दे रहे 4.50 लाख, नहीं करेंगे स्वीकार
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में किसानों को जमीन का मुआवजा कम दिये जाने पर माझा बरहटा के किसानों ने आक्रोश जताया है। गुरूवार को माझा बरहटा के किसानों को अपर जिला अधिकारी द्वारा आवास विकास परिषद शाहनवाजपुर कार्यालय में बुलाया गया था कि आप लोगों का मुआवजा बन चुका है आकर ले लीजिए।
किसान जब आवास विकास परिषद शाहनवाजपुर ऑफिस में पहुंचे किसानों ने पूंछा मुआवजा किस रेट से बनाया गया है तो बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आपका मुआवजा 4ः50 लाख रुपए बना है। जिसपर किसानों आपत्ति जताई और मुआवजा का बहिष्कार किया।
भाकियू जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि यहां के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को में बदनाम करने की साजिश रचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में किसानों को 8ः50 लाख रुपए मुआवजा दिया गया था वहींअब किसानों को 4.50 लाख रुपया अपर जिलाधिकारी द्वारा दिया जा रहा है। इस रेट में हम किसानों को 20 किलोमीटर दूर भी 4ः50 लाख रुपए में जमीन नहीं मिलेगी।
किसानों कहा कहना है कि अपर जिलाधिकारी द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 का नियम लागू नहीं किया गया है अपर जिलाधिकारी 1894 के कानून के तहत भूमिका अर्जन कर रहे हैं जो कि अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था। हम किसान मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि हम लोगों की जमीन अगर लेना ही चाहते हैं तो मार्केट रेट से लिया जाए अंग्रेजों के जमाने का कानून हम पर लागू न किया जाए।
इस मौके पर किसान रामसुंदर यादव भगवान प्रसाद गौतम संजय यादव रामचरनजगदंबा रामसुख अरविंद यादव मकरू यादव पूर्व प्रधान झुराई चौधरी राजकुमार यादव रामबली पूजा वर्मा गगन जायसवाल कन्हैया कुमार सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।