शैक्षिक विकास का स्तर कम होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिक्षकों को लगाई फटकार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया भटपुरा गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने गुरूवार को अमानीगंज क्षेत्र के भटपुरा गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के कैंपस में ही संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं को भी देखा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय के शिक्षकों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित नही थे जिस पर बताया गया कि वे अवकाश पर हैं। निरीक्षण के दौरान कई छात्र-छात्राएं बिना यूर्नीफार्म के विद्यालय आए थे।

जिस पर शिक्षकों को निर्देशित किया कि अभिभावकों से संवाद स्थापित कर बच्चों को रोजाना विद्यालय के यूर्नीफार्म में आना सुनिश्चित करें। बच्चों को कम किताबें मिलने की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन से वार्ता कर जल्द से जल्द किताबों की उपलब्धता कराने को कहा गया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से बात कर उनके शैक्षिक स्तर को परखा। शैक्षिक विकास का स्तर कम होने पर शिक्षकों को फटकर लगाई। तथा प्रत्येक छात्र पर ध्यान देते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया। विद्यार्थियों से वार्ता कर मिड-डे-मील तथा अन्य सरकारी सुविधाओं की जानकारी लिया। आंगनबाडी केन्द्र के निरीक्षण में सब-कुछ ठीकठाक मिला।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिड-डे-मील तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में शिक्षकों तथा बच्चों से जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा जीवन की नींव के समान है। सरकार प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के शिक्षा स्तर में सुधार के लिए व्यापक योजनाएं चला रही है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में उच्चकोटि के शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya