डीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
फैजाबाद। अयोध्या में प्रस्तावित परिवहन निगम बस अड्डे के लिये अधिग्रहीत की गयी जमीन का मुआवजा किसानों को न दिये जाने पर समाजवादी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदेश के पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्व में आज किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार पाठक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की घोर विरोधी है और उसका पूरा ध्यान पूँजीपतियों को लाभ पहुॅंचाने पर है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बस अड्डा बने, इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिले। उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ खुलकर खड़ी है। किसानों का नुकसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री पाण्डेय ने इस मौके पर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि बिना मुआवजा दिये किसानों की जमीन नहीं ली जायेगी। किसानों के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने पायेगा। मांझा बरेहटा क्षेत्र के पूर्व बी0डी0सी0 सदस्य लक्ष्मण यादव ने बताया कि दर्जनों किसानों की जमीन बिना मुआवजा दिये पर्यटक विभाग द्वारा लिया जा रहा है। जिस सन्दर्भ में हम सभी किसान पूर्व मंत्री के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बातें रखी। इस मौके पर चैधरी बलराम यादव, लक्ष्मण यादव, सरजू प्रसाद, राम औतार, म0 अनिल मिश्र, बमबम यादव, सन्टी तिवारी, मंशाराम, हरी प्रसाद, पारसनाथ, नीरज यादव, राम हरख, दुर्गेश, अवधेश, सुमिरता, अमरनाथ, जोखूराम, ज्ञानचन्द द्विवेदी, रामचन्दर, लोधे, मस्तराम, हजारी, पूर्णमासी, बांके, जयराम, महर्षि रामायण, उस्मान, मो0 जाकिर, मो0 जमील, मो0 इदरीश, सईदा बेगम, झिनका देवी, प्रिया, सुरेशमनि आदि मौजूद रहे।