”यूजेज आफ सोशल मीडिया एण्ड इट्स सिक्योरिटी फीचर्स” कार्यशाला
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान के कल्पना चावला सभागार में ”यूजेज आॅफ सोशल मीडिया एण्ड इट्स सिक्योरिटी फीचर्स” विषय पर एक सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के चौथे दिन मुख्य विशेषज्ञ लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ पत्रकारिता एवं जनसंचार के अध्यक्ष प्रो0 मुकुल श्रीवास्तव रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि फेक न्यूज समाज के लिए घातक है। भारत में डिजीटल साक्षरता का न होना फेक न्यूज के प्रचार एवं प्रसार की मुख्य वजह है। उन्होंने बताया कि फेक फोटो की पहचान गूगल एप की मदद से आसानी से जाॅची जा सकती है जिससे फोटो की सत्यता का पता चल जाता है। इन्टरनेट के इस युग में सूचना सागर से तथ्यपरक सूचनाओं का परीक्षण करना अब आवश्यक हो गया है। सच का पता लगाये बिना तथ्य विहीन खबरों को शेयर एवं फारवर्ड करने से बचे। प्रो0 श्रीवास्तव ने फेक न्यूज की सत्यता का परीक्षण करने के कई तकनीकी पक्षों की जानकारी दी।
कार्यशाला में संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि संचार क्रांति के इस युग में सोशल मीडिया एक प्लेटफार्म के रूप में है। जिसका उपयोग हम सभी को सावधानी पूर्वक करना होगा। कार्यशाला का संचालन एवं अतिथि का स्वागत संस्थान के शिक्षक इं0 विनीत सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन इं0 रमेश मिश्र ने किया। इस अवसर पर इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार , अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर , दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।