तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा निर्माण यूनिट में विस्फोट होने से कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी साझा की है। अधिकारियों के मुताबिक अग्निशमन एवं बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी सामने आ रही है कि विस्फोट इतना तेज़ था कि पूरा एक कमरा ध्वस्त हो गया है।
एक अलग घटना को लेकर कोयंबटूर के जिला कलेक्टर क्रांति कुमार ने बताया कि शुक्रवार को तड़के अविनाशी रोड फ्लाईओवर पर एक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) टैंकर पलट गया, जिससे मामूली गैस रिसाव हुआ। यह हादसा तब हुआ जब ड्राइवर फ्लाईओवर के गोल चक्कर से गुजर रहा था। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।