The news is by your side.

प्रति कुलपति ने विवि परिसर में किया पौधरोपण

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्व के आवसीय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए प्रति कुलपति प्रोफेसर एस. एन. शुक्ला द्वारा , स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह परिसर व केन्द्रीय पुस्तकालय परिसर पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें पीपल वा आर्कएशिया प्रजाति के पौधे रोपे गये, प्रतिकुलपति जी नें कहा कि मानव जीवन तभी तक सुरक्षित है जबतक हमारे चारो ओर के वातावरण में पेड़ – पौधे मौजूद है, मानव अपने स्वार्थो को छोड़कर पेड़ – पौधों के संरक्षण में अपनी सहभागिता करनी होगी, इस अवसर पर कुलानुशासक- प्रो. आर. एन. राय जी ने पर्यावरण प्रदूषण पर चिन्ता जाहिर की और छात्रों को सचेत किया, पूर्व विश्व विद्यालय प्रमुख- अखिल विद्यार्थी परिषद विवेक सिंह मोनू ने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी के दौरान पर्यावरण संरक्षण की महत्वा बढ़ जाती है, और विद्यार्थी को अधिक से अधिक पेड़ – पौधे लगाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, इस अवसर पर, डा. दिलीप सिंह, आशीष मिश्रा द्वारा पौधे रोपित किए गए ,इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश चौधरी , अंकुर सिंह, मोहित सोनकर, सिद्धांत सिंह , अरविंद तिवारी, पवन सिंह, राम प्रताप वर्मा, सूर्य भान आजाद,आशीष सिंह, दीपक चौरसिया, विशाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  समर होमवर्क लोड को न बनने दें अवरोध : डॉ आलोक मनदर्शन

Comments are closed.