The news is by your side.

संगठन के 40 साल पूरा होने पर जनौस ने किया पौधरोपण

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय आवहान पर आज संगठन का संघर्षो के 40 साल पूरे होने पर आज देश मे पर्यावरण दिवस पर पौधा लगा कर पर्यावरण को मजबूत करने का काम कर रहा है। उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संगठन पौधा रोपड़ हर इकाई में 10 पौधे लगाकर संगठन के 40 साल पूरे होने की खुशी मनाएगा।
जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि जनवादी नौजवान सभा आज युवाओं और छात्रों के लिए संघर्ष करते करते 40 साल का हो गया।1980 से से संगठन हमेशा “सबको शिक्षा-सबको काम“के नारे को बुलंद करते हुए 10 लाख की सदस्यता को लेकर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन पंजाब के लुधियाना में किया और संघर्ष करते करते आज देश का युवाओं का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा।आज आज संगठन की पूरे देश मे 1 करोड़ 37 लाख 57 हजार 6 सौ तिहत्तर सदस्य्ता है उतने युवाओं को लेकर संगठन बेरोजगारी,महंगाई,अशिक्षा,र्भ्ष्टाचार, नफरत और हिंसा के खिलाफ आंदोलन आंदोलन कर रहा है।संगठन क्रांतिकारियों को अपना आदर्श मानते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए दृढ़ संकल्प है। जनौस अयोध्या में 5 ब्लाकों में आम, नीम,आंवला,बेल का पौधा करीब 150 जगह लगाएगा।तारुन ब्लाक में कामरेड जिलासचिव शेरबहादुर शेर,,बीकापुर ब्लाक कामरेड वालकृष्ण यादव,कामरेड राजकली,मया ब्लाक में कामरेड रामसुरेश निषाद,कामरेड विनोद सिंह और कामरेड इन्द्रावती,पूरा ब्लाक में कामरेड जसपाल निषाद, कामरेड अनिल निषाद,कामरेड विपिन निषाद,कामरेड अमरेंद्र निषाद,मसौधा ब्लाक में कामरेड आलोक पाठक के नेतृत्व में पौधा रोपड़ शुरू किया गया।हर ब्लाकों में 30,30 पेड़ लगाए गए। मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि पर्यावरण के लिए संगठन 10 दिन का अभियान चलाकर पूरे ब्लाकों पर पौधा रोपड़ किया जाएगा।यह अभियान 5 जून से 15 जून तक चलेगा। आज इस अभियान में जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी, जिला सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर,पूरा ब्लाक प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद ,कामरेड अनिल निषाद,कामरेड अखिलेश सिंह,कामरेड राजेश सिंह,कामरेड रामसुरेश निषाद,कामरेड बालकृष्ण यादव,कामरेड इन्द्रावती,कामरेड राजकली,कामरेड तारिक इशहाक,कामरेड आलोक पाठक,कामरेड शिवधर द्विवेदी, कामरेड लतीफ अहमद,माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी,कामरेड विष्णु प्रताप सिंह मुन्ना,कामरेड भानू कश्यप,कामरेड शुग्रीव धुरिया,कामरेड रेनू यादव,कामरेड रेशमा बनो, कामरेड रामवती,कामरेड अनिल वर्मा,जिला प्राभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू, कामरेड आशा तिवारी,कामरेड पूजा यादव सहित दर्जनों साथी लगे है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.