सीएमएस के साथ महापौर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
फैजाबाद। जिला चिकित्सालय में गठित रोगी कल्याण समिति के अर्न्तगत अनुश्रवण समिति की बैठक महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के पहले महापौर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बंधित फर्म को नोटिस देने का निर्देश दिया।
महापौर ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल, सहित अन्य वार्डो का भ्रमण किया। इस दौरान मरीजों से दवा, चिकित्सकों के व्यवहार व अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि इमरजेंसी, ओपीडी, व ओटी में मरीजों की सुविधा हेतु तीन एसी लगाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा। मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए जनऔषधि केन्द्र व चिकित्सालय परिसर में कैंटीन की स्थापना की जायेगी। चिकित्सालय में बाहरी व्यक्तियों या दलालों के प्रवेश वर्जित करने के लिए समिति द्वारा प्रशासन से प्रभावी कारवाई करने के लिए निर्देशित किया जायेगा।
उन्होने बताया कि चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन व डिजीटल एक्स रे मशीन को शीघ्र संचालित करने हेतु प्रमुख अधीक्षक को शीघ्र कारवाई के लिए निदेर्शित किया गया है। बैठक में सदस्य के रुप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय रस्तोगी, सीएमएस जिला चिकित्सालय डा अशोक कुमार राय, वरिष्ठ परामर्शदाता डा नानक सरन, डा हरिओम श्रीवास्तव, डा आरबी वर्मा मौजूद रहे।