आन्दोलन के दूसरे दिन रखा उपवास
फैजाबाद। विद्युत अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंताओं ने अपनी मांगो को लेकर सत्याग्रह आन्दोलन किया तथा आन्दोलन के दूसरे दिन सामूहिक उपवास रखा। विद्युत अभियंता अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर पूरे प्रदेश में ध्यानाकर्षण सत्याग्रहण आन्दोलन कर रहे हैं। धरना स्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन के नेतृत्व में किये गये आन्दोलन में मुख्य वक्ता इं. डीपी सिंह ने कहा कि हमारी मांगो में अवर अभियंता का ग्रेड वेतन 4600 व प्रारम्भिक वेतन 12540 रूपये किये जाने सम्बन्धी निगम की प्रभावी तिथि 1 जनवरी 2006 से लागू किया जाय, प्रभारी अवर अभियंता की भ्रष्ट व बेनियम व्यवस्था समाप्त की जाय, अवर अभियंताओं को वाहन क्षतिपूर्ति भत्ते का भुगतान वेतन के साथ प्रत्येक माह किया जाय। मिशन मैनेजर व मिशन एसोसिएट की अस्थाई व्यवस्था को बंद कर स्थाई नियुक्ति की जाय। सभी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाय और 8 बी के प्रकरणों का समायोजन अधिकारियों द्वारा निश्चित समया अवधि में पूर्ण कराया जाय शामिल है। आन्दोलन करने वालों में इं. आर.एस. गुप्ता, डी.के. यादव, आर.बी. गौड़, एस.बी. यादव, फूलचन्द, राम मनोहर यादव, राजेन्द्र प्रसाद, ए.के. सैनी, हरीश मिश्रा, सरोज राजभर आदि शामिल थे।