हिन्दी दिवस पर आयोजित हुई थी प्रतियोगिताएं
फैजाबाद। आकाशवाणी व दूरदर्शन अनुरक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस समारोह के तहत हिन्दी निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध में दूरदर्शन के बृजेश कुमार व भाषण में आकाशवाणी के विमल कुमार को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। निर्णायक के रूप में बीओबी क्षेत्रीय कार्यायल के प्रबंधक राजभाषा सुधा मिश्रा थीं।
हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में आकाशवाणी के संजय कुमार गुप्ता को द्वितीय, अरूण कुमार सिंह को तृतीय, देव प्रकाश द्विवेदी व अश्वनी कुमार साहू को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में आकाशवाणी के संजय कुमार गुप्ता द्वितीय, दूरदर्शन के कुलदीप वर्मा तृतीय व आकाशवाणी के अरूण कुमार सिंह तथा दूरदर्शन के विजय शंकर शुक्ला को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। परिणाम घोषित करने के बाद विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश कुमार टंडन, आकाशवाणी के उप निदेशक बी.आर. पटेल, दूरदर्शन के रामकेवल मौर्या, आकाशवाणी के महेन्द्र पाठक, डा. नगेन्द्र सिंह रघुवंशी, बी.आर. पटेल आदि मौजूद थे।