मांगो को लेकर सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
फैजाबाद। शिक्षामित्रों ने सांसद लल्लू सिंह से भाजपा कार्यालय में मुलाकात की तथा उन्हें अपनी मांगो के सन्दर्भ में पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयास करने की अपील की। सांसद ने अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
शिक्षामित्रों ने अपनी मांगो में कहा है कि आरटीआई एक्ट के तहत पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा का अधिकार कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्ण शिक्षक का वेतनमान दिया जाना, जो शिक्षामित्र विधिक पहलू के कारण समाहित नहीं हो सकते उनहें सहायक अध्यापक पद पर रहते हुए चार वर्ष में टेट उत्तीर्ण करने की छूट प्रदान करना। जो शिक्षा मित्र टेट उत्तीर्ण है उन्हें बिना लिखित परीक्षा के बयानहल्फी के आधार पर स्थाई शिक्षक का दर्जा देने तथा असमायोजित शिक्षामित्रों को समान कार्य वेतन देने की मांग प्रमुख है। इस अवसर पर शिक्षामित्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामदर्शन यादव, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पाल, महामंत्री रामतीरथ बनौधिया मौजूद रहे।