-
फिल्म लेखक व निर्देशक डा. इकबाल दुर्रानी उद्घाटन समारोह के होंगे मुख्य अतिथि
-
अवध विवि के संत कबीर सभागार में 9 से 11 अगस्त तक जलियावाला बाग नरसंहार की याद पर केन्द्रित होगा कार्यक्रम
फैजाबाद। जलियावाला बाग नरसंहार की याद में 12वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल ‘आवाम का सिनेमा’ आगामी 9 से 11 अगस्त तक अयोजित किया जायेगा। यह आयोजन डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में सम्पन्न होगा। फेस्टिवल का उद्घाटन फिल्म लेखक व निर्देशक डा. इकबाल दुर्रानी तथा चर्चित लेखक, गीतकार व फिल्ममेकर डा. राजीव श्रीवास्तव तथा 125 भाषाओं में गजल गाने वाले डा. गजल श्रीनिवास होंगे।
उक्त जानकारी आयोजन समिति तथा संरक्षक मण्डल के सदस्यों ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दिया। संरक्षक मण्डल सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल का यह पूरा आयोजन आजादी की लड़ाई में शामिल क्रान्तिकारियों (जिन्हें लोगों तथा सरकारों द्वारा उपेक्षित कर दिया गया है।) पर केन्द्रित होगा। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को पहले दिन 2 बजे क्रांतिवीर अशफाक उल्ला खां को मण्डल कारागार शहीद स्थल पर सलामी दी जायेगी तत्पश्चात काकोरी एक्शन मार्च शहीद स्थल से डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय तक निकाला जायेगा। 3 बजे झंडारोहण तथा तिरंगे को सलामी, राष्ट्रगान माउथ आर्गन से होगा। पहले दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षत विवि कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित द्वारा किया जायेगा। इसी दौरान श्आजादी आंदोलन के भूले-बिसरे नायक पर एक व्याख्यान का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन ही जलियांवाला नरसंहार की याद में डा. गजल श्रीवास्तव द्वारा श्रद्धांजलि गीत का वीडियो, आवाम का सिनेमा दस्तावेजों का विमोचन, अशफाक फिल्म का ट्रेलर तथा अख्तरी बाई फैजाबादी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। इसके साथ ही क्रांतिकारियों की जेल डायरी, टेलीग्राम, पत्र, कविता, फोटो की प्रदर्शनी लगायी जायेगी, जो विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी।
प्रेसवार्ता में कार्यक्रम संयोजक शाह आलम, संरक्षक मण्डल से सूर्यकांत पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, आयोजन समिति से जनार्दन पाण्डेय बब्लू पंडित, शोभा गुप्ता, देवेश ध्यानी सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।