बचत और आरपीएलआई में उत्कृष्ट कार्यो में सम्मानित हुए डाक कर्मी
फैजाबाद। प्रधान डाकघर के मीटिंग हाल में फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल की अध्यक्षता में वर्ष 2018 दृ 19 में लक्ष्य पूर्ति के लिए व्यवसाय समीक्षा बैठक फैजाबाद पूर्वी उपमण्डल के शाखा डाकपालों की आयोजित किया गया जिसमे श्री दुर्गापाल ने इस वित्तीय वर्ष की योजना को अमली जामा पहनाते हुए कहा कि आज से हमारे कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र को सूचीबद्ध करके जनता से जुड़े और उनको बेहतर सुविधा प्रदान करें। श्री दुर्गापाल ने यह भी कहा कि आज प्रतिस्पर्धाओ का दौर है हमें जनता से परिवार जैसे व्यवहार के साथ मिलना होगा जिससे लोगो का विस्वास डाकघर के प्रति बना रहे क्योंकि डाकघर ही ऐसा पहला विभाग जहाँ घर शब्द का प्रयोग किया जाता है और घरों में परिवार के सदस्य रहते है द्य साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है। यह ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है । उन्होंने जनता से इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया। इस मौके पर सहायक अधीक्षक एके सिंह ने कहा सुकन्या समृधि खाता के लिए उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक परिवार के घर घर तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, एवं निजी अस्पतालों में जाकर बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृधि खाता खोले । जिससे सभी बेटियों को समृधि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके । समीक्षा बैठक का संचालन मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने किया आये आगंतुको का सहायक अधीक्षक रोहित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही पूर्वी मण्डल में बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा डाकपाल पूनम सिंह,विजय लक्ष्मी सिंह, गीता सिंह, साधना सिंह, राम शंकर गुप्ता, चन्द्रकान्त मिश्रा, महेंद्र सिंह, राजेंद्र मौर्या, को सम्मानित किया गया इस अवसर पर तुला राम, जय प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.