Breaking News

डीएम ने की एनएचएम के भौतिक व वित्तीय कार्यों की समीक्षा

अयोध्या। जिला स्वास्थ्य समिति के अन्तर्गत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें एन.एच.एम. के अन्तर्गत होने वाले कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा भी की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जनपद में अब तक 1 लाख 55 हजार गोल्डेन कार्ड बने हैं जिससे जनपद के लगभग 34 प्रतिशत हाउस होल्ड कवर हुए हैं, हाउस होल्ड कवर में जनपद प्रदेश में 9वें स्थान पर है। डीपीएम ने बताया कि गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति ब्लाक अमानीगंज, मवई, रूदौली व तारून में धीमी है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित ब्लाकों को एमओआईसी इस कार्य मे तेजी लायें, यदि कोई कर्मचारी सहयोग नहीं करता तो सम्बन्धित बीडीओ व एसडीएम को सूचित करें। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि यदि कोई एमओआईसी कार्य में लापरवाही बरते तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि जहां पर गोल्डेन कार्ड बनाने का कैंप लगे वहां पर एक दिन पूर्व ही प्रधान, आशा, वीडीओ आदि को सूचित करते हुए मीटिंग कर लें और पूरे क्षेत्र में जनता को इसके बारे में पूरी जानकारी दे दें। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के भुगतान में लापरवाही न बरतें। उन्होनें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना मे सुधार लाने हेतु क्षेत्रों में कैंप लगाने, पम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में तीन माह का समय शेष है अतः कार्य में तेजी लायें सोहावल और अरवन इसमें विशेष ध्यान दें।
जिलाधिकारी ने पंजीकरण व टीकाकरण हेतु वीएचएनडी की बैठक में एएनएम को समय से पहुंचने व इसमें और सुधार लाने के निर्देश दिये, उन्होनें कहा कि जो वीएचएनडी में जो एएनएम नहीं जा रही है या सही से कार्य नहीं कर रही है उनको चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि सोहावल, हरिग्टनगंज व रूदौली में पंजीकरण कम है यहां पर कार्य न करने वाली एएनएम को चिन्हित करने के निर्देश दिये। मया बाजार और तारून में आशा भुगतान में एक माह में सुधान न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह, डीडीओ हवलदार सिंह, डा0 ए0के0 राय सीएमएस जिला चिकित्सालय (पुरूष), डा0 एस0के0 शुक्ला सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय, डा0 ए0के0 सिंह आदि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  रोजगार प्राप्ति के लिए डिजिटल मीडिया एक अच्छा प्लेटफार्म : करन चोपड़ा

निवेश पोर्टल पर 717 आवेदन पत्र हुए सबमिट

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि एकल मेज व्यवस्था के अन्तर्गत दिसम्बर 2019 तक कुल 709 उद्योग आधार जारी हैं कोई आवेदन पत्र लम्बित नहीं है। निवेश पोर्टल पर स्वीकृत हेतु कुल 717 आवेदन पत्र सबमिट किये गये है 553 आवेदन पत्र में एनओसी जारी की जा चुकी है एवं 56 आवेदन पत्र अस्वीकृत हैं। अवशेष 59 आवेदन पत्र लम्बित है। जिनमें 53 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 01 पिकप एवं 01 वाटमाप व 01 स्टाम्प विभाग, फूड्स से 03 लम्बित है। 49 आवेदन पत्र मे विभाग द्वारा अपत्ति लगी है इसको दूर करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 44 आवेदन को स्वीकृत प्रदान की गई है तथा 10 आवेदनों पर 165 लाख रूपये लाभार्थियों को प्रदान किये गये हैं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 22 आवेदन स्वीकृत है जिसमें 7 को 26 लाख रूपये की धनराशि वितरित की गई है। ओडीओपी के अन्तर्गत 4 आवेदन स्वीकृत है जिसमें एक को 25 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। इस अवसर पर आईएल एण्ड एफएस संस्था द्वारा जनपद में ओडीओपी योजना के अन्तर्गत चयनित उत्पाद जेगरी के ब्रर्डिंग, मार्केटिंग, पैकेजिंग, बेहतर क्वालिटी आदि हेतु स्किल डेवलेपमेंट के सम्बन्ध में डीएसआर रिर्पोट प्रस्तुत की। इस अवसर पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

शैक्षिक उन्नयन के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के बीच अनुबंध

-शिक्षा को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिये यह अनुबंध सहायक :प्रो. प्रतिभा गोयल …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.