in

डीएम ने टीकाकरण उत्सव का किया शुभारंभ

45 वर्ष से अधिक आयु वाले अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण सत्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने रविवार को ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक चलने वाले चार दिवसीय टीकाकरण उत्सव का जिला चिकित्सालय के टीकाकरण सत्र से शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से आग्रह किया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोग अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण सत्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं।

कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत अधिक घातक है और इसके संक्रमण में आने वाले व्यक्तियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। अतः सभी लोग कोविड-19 से बचाव संबंधी समस्त दिशानिर्देशों एवं उपायों का पालन करें। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकले, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में 03 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों (जिला चिकित्सालय, श्रीराम चिकित्सालय, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर), 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 09 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटरों कुल 47 चिकित्सालयों/ स्थलों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है जहां पर टीकाकरण किया जा रहा है।

उन्होंने जनपद वासियों से आग्रह किया है कि 45 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके समस्त नागरिक अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है। टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें। अतः सभी लोग टीकाकरण कराएं और सरकार की मंशानुरूप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम व बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं को, अपने परिवार को एवं समाज को सुरक्षित रखें।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

चार दिवसीय ट्यूशन कराटे समर ट्रेनिंग कैंप का हुआ समापन

बागी उम्मीदवारों पर भाजपा सख्त