मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर डीएम ने की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राजनैतिक दलों से मतदेय स्थलों के संबंध में मांगे गये सुझाव

अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन का कार्य कराये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की गयी, जिसमे 275-अयोध्या विधानसभा के तीन मतदान केंद्र एवं 276-गोसाईगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र जिनके भवन एयरपोर्ट विस्तारीकरण होने अथवा जर्जर होने के कारण उन्हें उसी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों/भवनों में स्थापित किये जाने एवं ऐसे मतदेय स्थल जिनमें 1400 से अधिक मतदाता है या 300 से कम मतदाता है उन्हें बगल के अन्य मतदेय स्थलों में समायोजित किये जाने के संबंध में जानकारी दी गयी तथा उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से मतदेय स्थलों के संबंध में सुझाव भी माँगे गये है।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  ध्रुव खाडिया,  प्रवीण यादव, विकास दुबे,  राजीव रत्न सिंह, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजेश कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार, राम खेलावन तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों  राघवेन्द्र नारायण पाण्डेय, भा०ज०पा०, मुस्तफा अली, ब०स०पा० अंसार अहमद, स०पा०, व  विनोद सिहं सी०पी०आई०एम० आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  योग करता है रुग्ण- मनोवृत्ति निरोध : डा. आलोक मनदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya