-सरस सलिल ने किया सम्मानित
अयोध्या। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित सरस सलिल सम्मान समारोह में अयोध्या जनपद के सोहावल निवासी दिवाकर द्विवेदी को “बेस्ट अवधी सिंगर“ के सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान सरस सलिल दिल्ली प्रेस के मुख्य संपादक की ओर से सम्मान दिया गया।
अवधी लोकगीतों और क्षेत्रीय संस्कृति को अपनी सुमधुर आवाज़ के माध्यम से सहेजने व लोकप्रिय बनाने वाले दिवाकर द्विवेदी को यह सम्मान उनकी अवधी गायकी में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त कर दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनकी कला के लिए, बल्कि पूरे अवध क्षेत्र की लोकसंस्कृति के लिए समर्पित है। इसके लिए उन्होंने बृहस्पति पांडे का विशेष आभार जताया।उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी अवधी गीतों को नई पहचान दिलाने का प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश व देशभर की कई जानी-मानी शख्सियतें और लोक कलाकार भी मौजूद रहे।