-जल शोधन प्रक्रिया के सम्बंध में जलनिगम के सहायक अभियन्ता से प्राप्त की जानकारी
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ शहरी क्षेत्रों में सीवर जल शोधन हेतु अयोध्या में कांशीराम आवास के सामने बने एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया, जहां पर वर्तमान में 18 एमएलडी जल शोधित किया जाता है। उन्होंने जल शोधन प्रक्रिया के सम्बंध में जलनिगम के सहायक अभियन्ता से जानकारी प्राप्त की तथा प्रक्रिया को अधिकाधिक ऑटोमेटेड कराये जाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि शहर से आने वाली सभी सीवर लाइन के मैनहोल की सतत निगरानी रखी जाय तथा उन्हें निश्चित अन्तराल में साफ किया जाए, जिससे कि शहर का सीवर एसटीपी तक निर्वाध रूप से पहुंच सकें और यहां से निकलने वाले शोधित जल को जिन नालों में डाला जाता है उनकी भी निरन्तर साफ सफाई हो, जिससे कि कहीं भी जलभराव न हों।
मण्डलायुक्त ने जल निगम के इंजीनियरों से कहा कि शहर के विस्तारीकरण का सर्वे कर लें जिस ओर शहर विस्तारित हो रहा हो उस क्षेत्र में उपर्युक्त भूमि का चयन कर अतिरिक्त एसटीपी प्लांट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। इस दौरान नगर निगम, जल निगम एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।