ग्रेजुएशन डे पर छात्रों को दी गयी दीक्षा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

 

फैज़ाबाद। सेठ एम०आर०जयपुरिया स्कूल का ग्रेजुएशन डे दीक्षा कक्षा यू०के०जी०,पाँच एवं आठ के बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर समारोह पूर्वक मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक व स्कूल के चेयरमैन वेद प्रकाश गुप्ता,निदेशक विशाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य अनिल कुमार की उपस्थिति में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दीक्षा समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बिना कठिन परिश्रम के जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है।उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं।निदेशक विशाल गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अभिभावकों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है।आपके सहयोग के बिना बच्चों का विकास सम्भव नहीं है।प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने छात्र-छात्राओं को ष्ग्रेजुएशन डेष् का उद्देश्य बताते हुये कहा कि आपने क्षिक्षण क्षेत्र में जो कुछ भी हासिल किया है उस पर गर्व महसूस करते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवं बाधाओं के लिए सशक्त बनना है।

दीक्षा समारोह को संचालित करते हुये स्कूल की समन्वयक डॉ०प्रगति श्रीवास्तव ने आये हुये अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  आरटीओ अयोध्या मण्डल ने अमेठी व सुल्तानपुर कार्यालयों का किया निरीक्षण
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya