भाकपा प्रतिनिधि मण्डल ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
फैजाबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी महानगर कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर खाले का पुरवा कांड के दोषियो को दण्डित किए जाने की मांग किया । पार्टी द्वारा दिए गए पांच सूत्रीय ज्ञापन मे ग्रामीणो की आबादी की सुरक्षा करने उन्हे न उजाड़ने, ग्रामीणो पर हमला करके चोट पहुंचाने, छप्परो मे आग लगाने वालो पर मुकदमा दर्ज करने, अयोध्या कोतवाली की भूमिका की जांच करने, गांव चकबंदी मे होने के कारण राजस्व विभाग की भूमिका की जांच कराने की मांग की गई है ।
भाकपा नेताओ ने मंडलायुक्त की गैरमौजूदगी के कारण ज्ञापन कमीश्नरी के प्रशासनिक अधिकारी को दिए ज्ञापन मे आरोप लगाया कि घटना पूरी तरह से पुलिस एवं भू-माफियाओ के गठजोड़ का है ।प्रतिनिधिमंडल ने सम्पूर्ण घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियो को सजा देने की मांग किया । प्रतिनिधिमंडल मे का. सूर्यकान्त पाण्डेय, जिला सचिव राम तीर्थ पाठक, अशोक कुमार तिवारी, कप्तान सिंह एडवोकेट, देवेश ध्यानी, विकास सोनकर आदि मौजूद थे ।