फैजाबाद। इनायत नगर थाना अंतर्गत शाहगंज के निकट बीते 20 जुलाई की शाम तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रही वृद्धा को टक्कर मारकर घायल कर दिया था जिसकी गुरूवार को मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रजजू पत्नी स्वर्गीय मुन्नीलाल आयु लगभग 70 वर्ष निवासी गोकुल का पुरवा पलिया माफी थाना इनायतनगर 20 जुलाई की शाम को सब्जी लेकर बाजार से घर लौट रही थी की तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल को परिजनों द्वारा 20 जुलाई की शाम लगभग 7.30 पर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर द्वारा फैजाबाद पुनः हालत खराब होने के कारण रेफर कर दिया जिसे दोपहर 2.40 पर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डा. विजय हरी आर्य ने मृतक घोषित कर शव को मोर्चरी मैं रखवाकर पोस्टमार्टम हेतु कोतवाली नगर पुलिस मेमो भेज दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.