अयोध्या। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर नगर महासचिव कामरेड रामजी तिवारी की अध्यक्षता व नगर सहसचिव कामरेड विश्वजीत सिंह राजू के संचालन में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा पार्टी में नए युवाओ की भर्ती करने,नवीनीकरण करने और ब्रांच कमेटी का गठन करने पर रहा। बैठक में जनौस प्रदेश महासचिव व माकपा जिला कमेटी सदस्य कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए माकपा जिला कमेटी सदस्य कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि जब देश मे एक तरफ साम्प्रदायिकता फैलाया जा रहा हो ऐसे दौर में हमारी जिम्मेदारी देश जी जनता के प्रति और बढ़ जाती है कि समाज मे अमन चैन का वातावरण कायम रह सके।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता से अपील करती है कि देश मे नफरत का बातावरण पैदा करने वाली व धर्म व जाति के नाम नफरत पैदा करने वाली शक्तियों को हराना होगा।आज 3 युवतियां साथी और दो युवा साथी कामरेड पूजा,कामरेड निगार कामरेड कोमल व कामरेड इकबाल को पार्टी का उम्मीदवार सदस्य बनाया गया है।युवाओ को पार्टी में जुड़ने से पार्टी काफी मजबूत होगी। नगर महासचिव कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि पार्टी में नए उम्मीदवार 24 सदस्य बनाये गए है और 19 पुराने सदस्यों का नवीनीकरण किया गया है और आगामी दिनों में पार्टी में 100 नए उम्मीदवार सदस्य बनाया जाएगा। सहसचिव कामरेड विश्वजीत सिंह राजू ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने जे लिए आम जनता के बीच जाकर पार्टी की रीत और नीत बताकर पार्टी के प्रति जागरूक किया जाएगा।जिससे आने वाले समय मे पार्टी को मजबूत बनाया जा सके।खासतौर पर युवाओ और महिलाओं को पार्टी में जोड़ना लक्ष होगा। बैठक कामरेड निधि नदनी सिंह, रेशमा बानो, कामरेड शिवधर द्विवेदी,कामरेड निगार खान,कामरेड आलोक पाठक,कामरेड अजमत अली, कामरेड पल्लन श्रीवास्तव, कामरेड अजय बाबा,कामरेड धीरज द्विवेदी,कामरेड पूजा शर्मा, कामरेड कोमल शर्मा, अयोध्या ब्रांच के युवा नेता कामरेड भानू कश्यप मौजूद रहे।
माकपा नगर कमेटी की हुई बैठक
19
previous post