अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि आज 01 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें स्वतंत्र जनताराज पार्टी से शिव प्रकाश पुत्र स्व. हौसिला आयु 33 वर्ष, ग्राम कनकपुर झगरौली, पोस्ट गुन्धौर, जिला अयोध्या ने 1 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक थे, अयोध्या के नागेश्वरनाथ कोरी, पंकज कुमार, रामनाथ, रामशंकर, राजेन्द्र कुमार, रामधन, शत्रुहन, सिकन्दर, रामशंकर, राधेश्याम थे। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि आज 02 लोगो ने 02 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये है।
तीसरे दिन एसजेपी प्रत्याशी ने किया नामांकन
12
previous post