दिसम्बर माह में प्रदेश का 17वां राज्य सम्मेलन फैजाबाद में
फैजाबाद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महानगर कमेटी की बैठक नगर महासचिव कामरेड रामजी तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से माकपा जिला कमेटी सदस्य कामरेड रेशमा बानो,जनौस प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य विचारणीय विषय जनौस का जिला व प्रदेश सम्मेलन रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए जनौस प्रदेशउपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आगामी दिसम्बर माह में प्रदेश का 17वां राज्य सम्मेलन फैजाबाद में होना 19, 20 दिसम्बर को तय हुआ है और यह सम्मेलन युवाओ के लिए मील का पत्थर सावित होगा,सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी को पूरी मुस्तैदी के साथ लगना होगा। यह सम्मेलन कहाँ है मेरा रोजगार के नारे के साथ काकोरी कांड के अमर शहीदों की याद में होगा।
जनौस जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हम युवा दिन रात एक करके काम करेंगे। जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने कहा कि राज्यसम्मेलन से पहले अक्टूबर माह में सभी ब्रांच व ब्लाकों का सम्मेलन कर लिया जायेगा और 18 नवम्बर का फैजाबाद का 7वां जिला सम्मेलन प्रेसक्लब में किया जायेगा। माकपा जिला कमेटी सदस्य कामरेड रेशमा बानो ने कहा कि जनौस के सम्मेलन को सफल लिए पार्टी पूरी ताकत के साथ युवाओ के साथ लग कर सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए काम करेगी। अंत मे माकपा नागरमहासचिव कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि राज्यसम्मेलन को सफल बनाने के लिए 14 अक्टूबर को स्वागत समिति गठन करने के लिए बैठक होगी और उसी दिन स्वागत समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में कामरेड अमरनाथ वर्मा,कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,कुमकुम,कामरेड रेशमाबानो, कामरेड शहंशाह, कामरेड शेरबहादुर शेर,कामरेड सुनील कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।