The news is by your side.

राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में शुरू हुई पत्थरों व खंभों की सफाई

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्यशाला में राम मंदिर निर्माण के लिए तराश कर रखे पत्थरों व खंभों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। कार्यशाला में पिछले कई वर्षों से रखे पत्थरों पर जमी काई को साफ करने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। कार्यशाला में पत्थर तराशने का काम कुछ वर्षों से बंद है। इससे पहले राजस्थान से पत्थर मंगाकर तराशी का काम चल रहा था और राम मंदिर के विभिन्न हिस्से तैयार कर यहां रखे गए थे। तराश कर रखे गए इन पत्थरों से विश्व हिन्दू परिषद और रामजन्मभूमि न्यास के प्रस्तावित मॉडल के अनुसार मंदिर की पहली मंजिल तैयार हो जाएगी। यानी इन पत्थरों से पूर्व प्रस्तावित मॉडल के अनुसार 60 फीसदी का काम पूरा हो जाएगा। कार्यशाला में सहेज कर रखे गए इन पत्थरों पर पिछले कई वर्षों में काई जम चुकी है। अब राम मंदिर निर्माण के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा किए जाने के बाद तराशी गई शिलाओं की सफाई शुरू करा दी गई। फिलहाल कार्यशाला में तीन कर्मचारियों को तराशी शिलाओं की सफाई के काम में लगाया गया है। आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  टूरिस्ट गाइड को अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को जानना होगा : प्रो प्रशांत गौतम

Comments are closed.