अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवधव विश्वविद्यालय के वर्ष 2018 की बैक परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि 16 अक्टूबर 2018 की ढ़ोढ़ेराम पी0 जी0 कालेज, सवेरा, परीक्षा केन्द्र की तीनों पालियों की निरस्त परीक्षा 26 नवम्बर को का. सु. साकेत पी. जी. कोलज अयोध्या, में होना प्रस्तावित था। अरिहार्य कारणों से उक्त परीक्षा को स्थगित कर दी गई है। अब इस दिन की होने वाली परीक्षा 28 नवम्बर 2018 को का0 सु0 साकेत पी0 जी0 कोलज अयोध्या में पूर्व घोषित समयानुसार सम्पन्न होगी। इस सम्बन्ध में सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।
5
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail