अयोध्या स्थित गुरु वशिष्ठ गुरुकुल में छात्रों को वितरित किया वस्त्र व मिष्ठान
फैजाबाद । शिक्षाविद, समाजसेवी व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. एच बी सिंह का 77वां जन्मदिन समारोह पूर्वक केटी पब्लिक स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्री सिंह ने किया।इस अवसर पर बच्चों ने तमाम रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता कृष्ण मुरारी सिंह ने किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों सहित,उनके अभिभावक गण व विशिष्ट जन कार्यक्रम में शामिल रहे। बधाई व शुभकामना देने वालों में प्रमुख रूप से अयोध्या विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता, पूर्व मंत्री तेजनारायन पांडेय, गोसाईंगंज विधानसभा से पूर्व विधायक अभय सिंह, क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह, कमलेश सिंह,पवन सिंह, क्रांती सिंह, डा. दिलीप सिंह,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठन मंत्री व प्रदेश युवा प्रभारी प्रीत कुमार सिंह, प्रीतम सिंह, डा. वासु देव सिंह,साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रदीप खरे,संतोष दूबे, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक सहदेव सिंह सहित तमाम विशिष्ट जन शामिल रहे। इसी कड़ी में अयोध्या स्थित गुरु वशिष्ठ गुरुकुल में डा. सिंह ने अंग वस्त्र व मिष्ठान बच्चों में वितरित किया, इस मौके पर डा. राममनोहर लोहिया अवध विवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, डा. आर एन राय, मीडिया प्रभारी पाटेश्वरी सिंह, डा. दिलीप सिंह व गुरुकुल के अन्य शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे श्री सिंह ने कार्यक्रम में आये लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। श्री सिंह ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा कि आजीवन अयोध्या की धरती पर लोगो से जो प्यार व सम्मान मिला उसको भुलाया नही जा सकता, अब तक किसी न किसी रूप में लोगों की सेवा करता रहा हूँ,और आगे भी करता रहूंगा,यही मेरा उद्देश्य है।