-प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह कल
अयोध्या। भारतीय जीवन बीमा निगम, उत्तर मध्य क्षेत्र की 42वीं दो दिवसीय कैरम एवं 55वीं शतरंज प्रतियोगिता बुधवार को एक होटल में शुरू हुई। मुख्य भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर मध्य क्षेत्र के सचिव (बीमांकन) पंकज कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। फैजाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक जी0 एस0 यादव ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में फैजाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक जी0एस0 यादव ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य एंव गर्व की बात है कि हमारा फैजाबाद मण्डल क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलने पर न केवल हम स्वस्थ रहते हैं बल्कि इससे हमारा शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है, उन्होंने भी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
भारतीय जीवन बीमा निगम, उत्तर मध्य क्षेत्र के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले। प्रतियोगिता में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तर मध्य क्षेत्र के बारह मण्डल गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, मेरठ, आगरा, हल्द्वानी, लखनऊ, बरेली, अलीगढ़, फैजाबाद और देहरादून मण्डलों के 50 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता 21 व 22 जून को आयोजित की जा रही है तथा प्रतियोगिता का समापन 22 जून को सायं 4ः00 बजे पुरस्कार वितरण के साथ होगा। उद्घाटन समारोह में फैजाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक जी0एस0यादव, प्रबन्धक (कार्मिक औ0 संबंध) संजय कुमार घोष एवं आयोजन समिति सहित विभिन्न शाखाओं व मण्डल कार्यालय से भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।